मेरे मन में भी शिव, मेरे तन में भी शिव,

https://youtu.be/szl6VEMCnj8

…………………
मेरे मन में भी शिव,
मेरे तन में भी शिव,
रोम रोम में समाया तेरा नाम रे
हाय मेरी साँसों में तेरा ही नाम रे
जैसे भस्म में शिव,
जैसे चंदा में शिव,
नीले अम्बर में समाया तेरा नाम रे
हाय मेरी साँसों में तेरा ही नाम रे
जैसे गंगा में शिव,
जैसे कैलाश में शिव,
कण कण में बसा है तेरा नाम रे
हाय मेरी साँसों में तेरा ही नाम रे
जैसे योगी में शिव,
जैसे साधु में शिव,
तप और त्याग में समाया तेरा नाम रे
हाय मेरी साँसों में तेरा ही नाम रे
जैसे मौन में शिव,
जैसे ध्यान में शिव,
शून्य शून्य में बसाया तेरा नाम रे
हाय मेरी साँसों में तेरा ही नाम रे
जैसे रुद्र में शिव,
जैसे शंबू में शिव,
सृष्टि प्रलय में समाया तेरा नाम रे,
हाय मेरी साँसों में तेरा ही नाम रे
जैसे नाद में शिव,
जैसे ओंकार में शिव,
हर एक धुनी में समाया तेरा नाम रे,
हाय मेरी साँसों में तेरा ही नाम रे
जैसे दुख में भी शिव,
जैसे हार में शिव,
हर इक दिशा में बसाया तेरा नाम रे,
हाय मेरी साँसों में तेरा ही नाम रे
जैसे बंदन मे शिव,
जैसे मुक्ति मे शिव,
हर इक दशा मे समाया तेरा नाम रे
हाय मेरी साँसों में तेरा ही नाम रे
जैसे दुप मे भी शिव,
जैसे छाँव में भी शिव,
सुख दुख दोनों मे समाया तेरा नाम रे
हाय मेरी साँसों में तेरा ही नाम रे
जैसे प्रश्न मे भी शिव,
जैसे उत्तर मे शिव
हर एक सोच मे समाया तेरा नाम रे
हाय मेरी साँसों में तेरा ही नाम रे
जैसे आज में शिव,
जैसे कल में भी शिव,
वक्त वक्त मे समाया तेरा नाम रे
हाय मेरी साँसों में तेरा ही नाम रे
जैसे हार में शिव,
जैसे जीत में शिव,
हर हाल मे समाया तेरा नाम रे
हाय मेरी साँसों में तेरा ही नाम रे
जैसे कारण मे शिव
जैसे करने मे शिव
कोने कोने मे समाया तेरा नाम रे
हाय मेरी साँसों में तेरा ही नाम रे
जैसे सत्य में शिव,
जैसे सुंदर में शिव,
हर गुण मे समाया तेरा नाम रे
हाय मेरी साँसों में तेरा ही नाम रे
जैसे ज्ञान में शिव,
जैसे दान में शिव,
ऋषि मुनियों ने सुनाया तेरा नाम रे
हाय मेरी साँसों में तेरा ही नाम रे
मेरे मन में भी शिव,
मेरे तन में भी शिव,
रोम रोम में समाया तेरा नाम रे
हाय मेरी साँसों में तेरा ही नाम रे
जैसे खो जाने मे शिव,
जैसे मिल जाने मे शिव,
भटके मन को लाया तेरा नाम रे
हाय मेरी साँसों में तेरा ही नाम रे
मेरे मन में भी शिव,
मेरे तन में भी शिव,
रोम रोम में समाया तेरा नाम रे
हाय मेरी साँसों में तेरा ही नाम रे
जैसे बिन बोले भी शिव,
जैसे कहने मे शिव,
हर बात मे समाया तेरा नाम रे
हाय मेरी साँसों में तेरा ही नाम रे
मेरे मन में भी शिव,
मेरे तन में भी शिव,
रोम रोम में समाया तेरा नाम रे
हाय मेरी साँसों में तेरा ही नाम रे
जैसे अकेले मे शिव,
जैसे साथ मे भी शिव,
हर पल साथ निभाए तेरा नाम रे
हाय मेरी साँसों में तेरा ही नाम रे
मेरे मन में भी शिव,
मेरे तन में भी शिव,
रोम रोम में समाया तेरा नाम रे
हाय मेरी साँसों में तेरा ही नाम रे
जैसे उम्मीद में शिव,
जैसे इंतजार मे शिव,
भीगड़े काम बनाए तेरा नाम रे
हाय मेरी साँसों में तेरा ही नाम रे
मेरे मन में भी शिव,
मेरे तन में भी शिव,
रोम रोम में समाया तेरा नाम रे
हाय मेरी साँसों में तेरा ही नाम रे
मेरे मन में भी शिव,
मेरे तन में भी शिव,
रोम रोम में समाया तेरा नाम रे
हाय मेरी साँसों में तेरा ही नाम रे

Leave a Comment