गुरदासपुर पंजाब में स्थित है । ये शहर अमृतसर से 70 किलोमीटर दूर है। आज हम आपको बताएंगे गुरदासपुर में घूमने की पांच जगह । आगे बढ़ने से पहले आइये जानते हैं । गुरदासपुर से जुड़ी कुछ बातें।
गुरदासपुर शहर का नाम महंत गुरैया दास जी के नाम से हुआ और इस शहर की स्थापना भी महंत गुरिया गुरैया दस जी ने की थी। गुरदासपुर शहर में ही किसी वक़्त मुग़ल सम्राट अकबर ने भी डेरा डाला था ।
आइये जानते हैं गयरदासपुर में घूमने के लिए बेहतरीन स्थान ?
1. फिश पार्क गुरदासपुर (Fish Park Gurdaspur)- शहर में स्थित फिश पार्क आकर्षण का केंद्र है । यहां लीग शाम को घूमने आते हैं । अगर आप सेल्फी खींचेने के शौकीन है । तो यह जगह आपके लिए है।
2. पंडोरी धाम (Pandori Dham) – पंडोरी धाम गुरदासपुर शहर से तकरीबन 7 किलोमीटर दूर है । ये जगह भी देखने में बहुत खूबसूरत है । यहां हर तरह के मंदिर हैं। और सरोवर भी है ।
3. छोटा घलुघारा (Chotta Ghallughara) यह जगह सिख इतिहास से जुड़ी हुई है । यहां पर बना हुआ स्मारक देखने लायक है।
4. महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshvar Temple Kalankit) गुरदासपुर शहर से 26 किलोमीटर दूर स्थित महाकालेश्वर मंदिर में लोग दूर दूर से आते हैं।
5. अचलेश्वर मन्दिर (Achleshwar Temple Batala)
ये मंदिर शहर से 40 किलोमीटर दूर है। यह। मंदिर भी बहुत ही खूबसूरत है ।